Chhattisgarhकोरियाताज़ा ख़बर

स्वास्थ्य और शिक्षा संस्थानों का निरीक्षण करने दूरस्थ वनांचल क्षेत्र पहुचे सोनहत एसडीएम राकेश साहू,दो को नोटिस जारी करने के निर्देश..

कोरिया(छत्तीसगढ़)छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों यथा शिक्षा स्तर, भौतिक संरचना, मानवीय संसाधन तथा शासन द्वारा प्रदत्त विभिन्न योजनाओं के सीधे लाभ की मैदानी स्तर पर विवेचना करने हेतु जो दिशा निर्देश वर्तमान में विभिन्न स्तर के अधिकारियों को दिए गए हैं उनकी प्रतिपूर्ति हेतु जिला प्रशासन कोरिया के द्वारा लिए गए निर्णय के आधार पर आज सोनहत विकासखंड के सुदूर वनांचल क्षेत्र चंदहा, बंशीपुर कदना नवा टोला क्षेत्र का अनुविभागी राजस्व अधिकारी अनुविभाग सोनहत राकेश कुमार साहू के द्वारा सघन दौरा किया गया ।इस दौरान अनुविभागीय राजस्व अधिकारी के द्वारा माध्यमिक शाला बंशीपुर आश्रम शाला बंशीपुर हाई स्कूल बंशीपुर प्राथमिक शाला चंदहा माध्यमिक शाला चंदहा प्राथमिक शाला कदना माध्यमिक शाला नवा टोला प्राथमिक शाला नव टोला का निरीक्षण किया गया। इस दौरान प्राथमिक शाला कदना में अध्यापन कार्य कर रही शिक्षिका रितु बैग के अध्यापन कार्य एवं टीएलम निर्माण प्रक्रिया का राकेश कुमार साहू जी के द्वारा अवलोकन करते हुए प्रशंसा की गई साथी। बच्चों से FLN के संबंध में चर्चा की गई तथा उनके भाषा गणित एवं अभिव्यक्ति के स्तर पर बहुत सारे सुझाव दिए गए। प्राथमिक शाला नवा टोला में बच्चों से चर्चा करते हुए बच्चों के अभिव्यक्ति कौशल पर और कैसे काम करना है इस पर शिक्षकों को सलाह दी गई ,साथ ही माध्यमिक शाला नवा टोला में बच्चों की गणितीय कौशलों पर कमजोर स्थिति को देखते हुए उपस्थित शिक्षक को किस प्रकार से इस व्यवस्था को सुधारना है उसे पर सुझाव दिए। इस दौरे के दौरान मध्यान भोजन की समीक्षा में माध्यमिक शाला नवा टोला प्राथमिक शाला नवा टोला में मीनू के अनुसार भोजन न दिए जाने की स्थिति को जानते हुए संबंधित समूह को सुधार हेतु नोटिस देने के निर्देश उपस्थित बीआरसी को दिया। मध्यान भोजन सामग्री सप्लाई की व्यवस्था को दुरुस्त और मीनू के अनुसार कराए जाने हेतु निर्देश दिए गए ।प्राथमिक शाला चंदहा के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि शाला मुख्य भवन जमीन दोश हो चुका है ,अतिरिक्त कक्ष में शाला लगाई जा रही है इस संबंध में प्रधान पाठक और गांव वालों से चर्चा कर नवीन प्राथमिक शाला भवन के निर्माण हेतु पहल करने की बात कही गई। साथ ही आंगनबाड़ी भवन की कमजोर भौतिक स्थिति को देखते हुए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को कैसे और किस प्रकार से प्राथमिक शाला के साथ सहयोगात्मक रूप में प्राथमिक शाला के भवन में ही आंगनबाड़ी को संचालित किया जाए इस पर निर्देश दिए । प्राथमिक शाला चंदहा में बच्चों से अकादमीक स्थिति पर चर्चा करने के पश्चात उपस्थित दोनों शिक्षकों के प्रयासों में काफी कमी पाई गई, इस हेतु उपस्थित प्राथमिक शाला के दोनों शिक्षकों को नोटिस जारी करने हेतु BRC सोनहत को निर्देशित किया गया। अपने दौरे के क्रम में शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत दिए जाने वाले गणेश वितरण, पुस्तक वितरण साइकिल वितरण पर भी बच्चों से चर्चा की और उन्हें पढ़ाई के दौरान मेहनत का कोई दूसरा विकल्प नहीं होता ऐसा कह कर अध्ययन के प्रति सजग रहने हेतु प्रेरित किया गया।

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!